goole

Monday, November 26, 2018

WI-FI से आपके स्मार्टफोन भी हो सकते हैं हैक, ऐसे रहें सुरक्षित

WIFI हैकिंग कई तरह की होती है जिसमें मोटे तौर पर इसे दो तरीके में बांट सकते हैं. एक तो सीधे
तौर पर आपका वाईफाई ही किसी ने हैक कर लिया है और उससे कनेक्ट हो गया है. दूसरा ये है
 कि उसने आपका वाईफाई हैक किया और इसके जरिए उससे कनेक्टेड डिवाइस तक भी पहुंच गया.
 यानी आपक क्या कर रहे हैं इसकी जानकारी हैकर को है.


हैकर्स कई बार वाईफाई को ओपन छोड़ कर इसे बेट की तरह इस्तेमाल करते हैं. बिना पासवर्ड वाले
वाईफाई को आपने कनेक्ट कर लिया और इंटरनेट यूज कर रहे हैं. आपने जैसे ही वाईफाई से
कनेक्ट किया आपके डिवाइस का मैक अड्रेस और आईपी अड्रेस राउटर में दर्ज हो जाती है. हैकर्स
सबसे पहले स्निफिंग टूल का यूज करके ट्रैफिक को इंटरसेप्ट करते हैं. डेटा पैकेट्स के रूप में ट्रांसफर
 होता है और हैकर्स के पास कई तरह टूल होते हैं जो इन पैकेट्स को इंटरसेप्ट करके आपकी
ब्राउजिंग हिस्ट्री तो आसानी से जान सकते हैं.
नेटवर्क स्निफिंगनेटवर्क स्निफिंग के जरिए जितने विजिबल ट्रैफिक होते हैं उसे आसानी से इंटरसेप्ट किया जा
सकता है. आमतौर पर इसके लिए वायरशार्क पैकेट स्निफर टूल का यूज किया जाता है.
WIFI राउटर हैकिंगवाईफाई हैक करना वाईफाई से जुड़े डिवाइस को हैक करने के मुकाबले आसान है. इसके कई तरीके हैं.
कई फ्री टूल हैं जो कम सिक्योरिटी वाले वाईफाई राउटर को हैक करते हैं. इसके अलावा एडवांस्ड टूल्स
 हैं जो बैकट्रैक पर काम करते हैं जिनका यूज करके सिक्योरिटी वाले वाईफाई राउटर भी हैक किए जा
सकते हैं.
सबसे आसान उन राउटर को हैक करना होता है जिनमें WEP सिक्योरिटी होते हैं. पहले के राउटर्स में
लोग WEP रखते थे, लेकिन अब डिफॉल्ट बदल दिया गया है. WPA-PSK keys से सिक्योर किए
गए राउटर्स को हैक करना थोड़ा मुश्किल होता है, लेकिन इसे भी हैक किया जा सकता है.
आम तौर पर लोग वाईफाई राउटर का पासवर्ड डिफॉल्ट छोड़ देते हैं और हैकर्स के लिए काम आसान
कर देते हैं. वो इसे ऐक्सेस करके ना सिर्फ आपका वाईफाई हैक करते हैं, बल्कि उससे कनेक्टेड
डिवाइस पर भी नजर रखते हैं.
इस ऐप से जाने कनेक्टेड डिवाइस का MAC Address
हम आपको ऐसे आसान तरीके बताते हैं जिससे आप दूसरे लोगों को वाईफाई राउटर से ब्लॉक कर
सकते हैं. सबसे पहले आप अपने वाईफाई राउटर से अपना मोबाइल कनेक्ट कर लें और गूगल
प्ले स्टोर से Fing एप डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें. अगर आईफोन है तो एप स्टोर पर भी यह
 एप उपलब्ध है.
डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, जहां होम स्क्रीन पर वाईफाई कनेक्टिविटी दिखेगी. इसमें
रिफ्रेश और सेटिंग के ऑप्शन होंगे. रिफ्रेश पर क्लिक करते ही आपको वाईफाई से कनेक्ट हुए
 तमाम डिवाइस की लिस्ट दिखेगी. इस लिस्ट से यह भी पता चलेगा कि यह डिवाइस कोई मोबाइल
 है या लैपटॉप.
इस ऐप के जरिए आप कनेक्टेड डिवाइस का मैक एड्रेस भी देख सकते हैं. जिस डिवाइस को राउटर
से ब्लॉक करना है, उसे कॉपी कर लें. इस ऐप के जरिए आप वेबसाइट और नेटवर्क की पिंग मॉनिटरिंग
 भी कर सकते हैं.

2, 3 या 4 नहीं 16 कैमरा लेंस के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में कैमरा ये कैमरा में स्मार्टफोन होगा, आने वाले समय में यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि 16 कैमरे वाले स्मार्टफोन का पेटेंट फाइल किया गया है.

दो, तीन और चार कैमरे वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं और अब अगर 16 कैमरा वाला स्मार्टफोन
 देखने को मिले तो हौरान होने की जरूरत नहीं है. कोरियन कंपनी एलजी ने एक पेटेंट फाइल किया है 
जिसमें 16 लेंस वाला स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट है.
लेट्स गो डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ने 16 लेंस वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल 
किया है. इस हेक्सा लेंस कॉन्सेप्ट में कर्व्ड सेटअप होगा 16 लेंस मिल कर अलग अलग दृष्टिकोण से 
फोटॉग्रफी की जा सकेगी.
इस पेटेंट के मुताबिक स्मार्टफोन के रियर में हेक्सा लेंस कैमरा के साथ मिरर और फ्लैश को अलग अलग
 रखा जाएगा. इससे सब्जेक्ट को रौशनी मिलेगी और रियर कैमरा से ही सेल्फी क्लिक की जाएगी और
 इसकी वजह मिरर होगा. यानी फ्रंट के बदले रियर कैमरे से ही सेल्फी भी क्लिक की जा सकेगी.
 ऐसी टेक्नॉलॉजी फ्लिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है.  
पेटेंट के मुताबिक इसका बड़ा फायदा ये होगा कि एक साथ कई एंगल से फोटोज क्लिक होंगी और
 क्लिक करने के बाद इनमें बदलाव किए जा सकेंगे. उदाहरण के तौर पर किसी शख्स की फोटो 
क्लिक करके बाद में उसका सर को रोटेट कर सकते हैं. जिस ऐंगल से बेस्ट होगा उसे यूज कर सकते हैं.  
पेटेंट के मतलब ये नहीं है कि 16 कैमरे वाला स्मार्टफोन आ ही जाएगा. इस पर रिसर्च डेवेलपमेंट 
किया जाएगा फिर इसे कंपनी लॉन्च कर सकती है. कई बार पेटेंट के बाद कॉन्सेप्ट स्क्रैप कर दिया 
जाता है. इसलिए 16 कैमरा वाला स्मर्टफोन आना तय नहीं है. कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई
 स्टेट्मेंट जारी नहीं किया है.

Friday, October 19, 2018

यूपी में 56000 भर्ती 2018: आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और शेड्यूल, जानें सब कुछ

up police 56000 vacancy: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को भरने तथा पुलिस बल को और मजबूत बनाने के लिहाज से उत्तर प्रदेश सरकार एक नवंबर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इस दौरान 56 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मी पुलिस बल, पीएसी, कारागार और दमकल विभाग के लिए भर्ती किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के अनुसार, कुल 56,808 भर्तियां होनी हैं। इनमें से 51,216 भर्तियां पुलिस और पीएसी के लिए, 3668 कारागार विभाग के लिए जबकि 1924 दमकल विभाग के लिए होंगी। यहां जानें इन भर्ती का पूरा कार्यक्रम- 

51,216 पुलिसकर्मियों की भर्ती 
- 1 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, 30 नवंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे।
- परीक्षा 4 और 5 जनवरी 2019 को होगी परीक्षा
-  परीक्षा परिणाम जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना
- सिविल कांस्टेबल में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित
फायर सर्विस (दमकल विभाग) में 1924 वैकेंसी
- 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
-  परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019
- परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आ सकता है।
जेल वार्डर की 3668 वैकेंसी
- आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।
- परीक्षा की संभावित तिथि 8 और 9 जनवरी 2019
- परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आने की संभावना 
- किसी भी भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी

Thursday, October 18, 2018

Jio के इस प्लान में मिलेगा 547.5 जीबी डेटा, Jio दिवाली 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर भी लॉन्च


टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रही जंग को Reliance Jio ने एक बार फिर रोचक बना दिया है। इस बार रिलायंस जियो ने एक सालाना प्रीपेड पैक लॉन्च किया है जिसकी कीमत 1,699 रुपये है। इस प्लान में यूज़र को इस्तेमाल के लिए कुल 547.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 365 दिनों की होगी और हर दिन इस्तेमाल के लिए 1.5 जीबी 4जी डेटा मिलेगा। यह रीचार्ज पैक हर Jio यूज़र्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। दूसरी तरफ, दिवाली के मौके Jio अपने यूज़र को हर रीचार्ज प्लान के साथ "100 प्रतिशत कैशबैक" दे रही है। कैशबैक जियो सब्सक्राइबर को रिलायंस डिजिटल के कूपन तौर पर दिया जाएगा। MyJio App में रिलायंस डिजिटल कूपन दिए जाएंगे। रिलायंस जियो का 1699 रुपये वाला प्रीपेड प्लान अब कंपनी के 4,999 रुपये और 9,999 रुपये वाले वार्षिक प्लान के लीग का हिस्सा बन गया है।
 

जियो का 1,699 रुपये वाला वार्षिक रीचार्ज पैक


नए जियो 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक में यूज़र को कुल 574.5 जीबी डेटा दिया जाता है। इस पैक की वैधता 365 दिनों की है। यूज़र अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 एसएमएस, जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन और हर दिन 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा पाएंगे। देखा जाए तो यह मार्केट में उपलब्ध सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्लान में से एक है। BSNL का सालाना प्रीपेड प्लान 2,000 रुपये से ऊपर का है। इसके अलावा हर दिन 1.5 जीबी डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा कई यूज़र को भाएगी। BSNL ने इससे पहले साल की शुरुआत में 999 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था, लेकिन यह लिमिटेड सर्कल में ही उपलब्ध था। इसमें यूज़र को हर दिन 1 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है, लेकिन 6 महीने के लिए।

जियो के सभी सालाना रीचार्ज पैक पर गौर करें तो पाते हैं कि 1,699 रुपये वाले जियो रीचार्ज प्लान में हर दिन 4जी स्पीड में 1.5 जीबी डेटा मिलता है। जबकि 4,999 रुपये और 9,999  रुपये वाले रीचार्ज पैक में ऐसी कोई सीमा नहीं है। इन दोनों पैक की भी वैधता 365 दिनों की है और ये क्रमशः 350 जीबी और 750 जीबी डेटा के साथ आते हैं।
 

जियो दिवाली 100 प्रतिशत कैशबैक ऑफर


त्योहारी सीज़न को देखते हुए Jio ने Diwali 100 percent Cashback Offer का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत जियो यूज़र 100 रुपये से ऊपर के सभी रीचार्ज प्लान पर 100 फीसदी कैशबैक पाएंगे। इसका मतलब है कि यह ऑफर 149 रुपये, 198 रुपये, 299 रुपये, 349 रुपये, 398 रुपये, 399 रुपये, 448 रुपये, 449 रुपये, 498 रुपये, 509 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये, 4999 रुपये और 9,999 रुपये वाले के साथ ही आएगा।

कैशबैक की राशि रिलायंस डिजिटल के कूपन के तौर पर मिलेगा जिन्हें मायजियो ऐप में उपलब्ध कराया जाएगा। यह ऑफर ऑनलाइन और जियो रिटेलर के साथ कराए गए रीचार्ज के लिए ही उपलब्ध है।

जियो द्वारा ज़ारी किए गए कैशबैक वाउचर को रिलायंस डिजिटल स्टोर में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए कम से कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी जो कई यूज़र्स को नहीं भाएगा।

500 रुपये से ऊपर के रीचार्ज पर कई वाउचर जारी किए जाएंगे, लेकिन जियो सब्सक्राइबर एक साथ दो कूपन नहीं इस्तेमाल कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, 1,699 रुपये वाले जियो प्लान से रीचार्ज कराने पर Jio कुल चार कैशबैक वाउचर (500 रुपये के तीन और 200 रुपये के एक) जारी करेगी। इन कैशबैक वाउचर को 31 दिसंबर 2018 तक ही इस्तेमाल में लाया जा सकता है। यह कैशबैक ऑफर 30 नवंबर तक उपलब्ध है।

इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं....

गुम हो गया है आपका स्मार्टफोन, Google Maps की मदद से ऐसे खोजें

स्मार्टफोन जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। यूजर अपना ज्यादातर समय मोबाइल के साथ बिताना पसंद करते हैं। लेकिन अगर स्मार्टफोन खो जाए या चोरी हो जाए तो ऐसी स्थिति में जिंदगी बेरंग लगने लगती है। हम आपको कुछ ऐसे स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप खोए हुए या चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से खोज पाएंगे। फोन खो जाए तो डेटा, फोटो और अन्य जरूरी सामान की चिंता सताने लगती है। ऐसी स्थिति में ऐप्पल यूजर्स के पास ‘Find My Phone’ फीचर मौजूद है। तो वहीं एंड्रॉयड स्मार्टफोन ‘Find Your Phone’ फीचर के साथ आता है। यह फीचर उन जगहों और लोकेशन को ट्रैक करता है जहां-जहां आप गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि Google Maps की मदद से स्मार्टफोन की लोकेशन का पता कैसे लगाया जा सकता है। लोकेशन को ट्रैक करने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों को फॉलो करना होगा।
 

Google Maps से ऐसे खोजें अपना स्मार्टफोन

गूगल मैप्स की मदद से गुम हुए एंड्रॉयड स्मार्टफोन को ढूंढने के लिए सबसे पहले तो आपके पास एक ऐसा मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए, जिसमें इंटरनेट कनेक्टिविटी हो। इसके अलावा आपको Gmail अकाउंट का आईडी और पासवर्ड याद होना चाहिए। आइए आपको बताते हैं वो जरूरी स्टेप्स जो आपको फॉलो करने हैं। सबसे पहले Google पर www.maps.google.co.in टाइप करें। इसके बाद Google Maps खुल जाएगा, यहां आपको वो गूगल आईडी डालनी है जो आपके गुम हुए स्मार्टफोन से लिंक थी।

आईडी साइन-इन होने के बाद ऊपर दाहिनी तरफ 3 डॉट दिखाई दे रहे होंगे, उनपर क्लिक कीजिए। इसके बाद आपको ‘Your timeline’ ऑप्शन नजर आएगा। Your timeline विकल्प का चुनाव करने के बाद आपको वो साल, महीना और दिन डालना होगा, जिस दिन की आप लोकेशन हिस्ट्री देखना चाहते हैं। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपकी लोकेशन हिस्ट्री समय के साथ दिखाई देने लगेगी। बता दें कि आप चाहे तो इस फीचर को किसी भी एंड्रॉयड फोन में मौजूद Google Maps में इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल मैप्स में वही आईडी साइन करें जो आपके मोबाइल से लिंक थी। इस फीचर को हैंडसेट में इस्तेमाल करने का तरीका भी एक सामान है। यह फीचर तभी सही से काम करेगा जब आपका  मोबाइल और उसमें मौजूद लोकेशन सर्विस फीचर ऑन हो।
 

Aadhaar बायोमैट्रिक डेटा को ऑनलाइन ऐसे करें लॉक



आधार नंबर आपकी पहचान है। भले ही सुप्रीम कोर्ट ने इसके इस्तेमाल को लेकर कुछ रोक लगा दिए हैं, लेकिन यह अब भी सरकारी सेवाओं और सब्सिडी के लिए अनिवार्य है। ऐसे में हम और आप Aadhaar Card बनवाते ही हैं। आधार कार्ड बनावते वक्त UIDAI आपके फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन डेटा लेती है। इसे बायोमैट्रिक डेटा कहा जाता है और आप इसे सरकार के साथ साझा करते हैं। आधार वैरिफिकेशन के लिए बायोमैट्रिक डेटा का इस्तेमाल होता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप सिम खरीदने के लिए आधार कार्ड को पहचान पत्र के तौर पर दिखाते हैं तो ऐसे में आप फिंगरप्रिंट के ज़रिए टेलीकॉम कंपनी को पहचान पत्र के ब्योरे को एक्सेस करने दे सकते हैं। ऐसा करके आप तेजी से आईडी की वैरिफिकेशन कर सकते हैं।



हालांकि, कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां लोगों ने Aadhaar Biometric ऑथेंटिकेशन के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया है। कई ऐसे लोग हैं जिन्होंने कई दिनों से अपना आधार कार्ड इस्तेमाल भी नहीं किया है, लेकिन उन्हें यूआईडीएआई से ईमेल आया है कि उनके डेटा को बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के ज़रिए एक्सेस किया गया है। यह बेहद ही डराने वाला मसला है।


आप इस परिस्थिति से बच सकते हैं अगर आप यूआईडीएआई सर्वर पर जाकर Aadhaar Biometric इंफॉर्मेशन लॉक कर दें। इसका मतलब है कि आपके बायोमैट्रिक डेटा को किसी और के द्वारा एक्सेस नहीं किया जा सकेगा। आप इसे इस्तेमाल में लाने से पहले अनलॉक भी कर सकते हैं। वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आप इसे फिर से लॉक कर सकते हैं।

आप इस तरह से Aadhaar UIDAI Biometric इंफॉर्मेशन को लॉक और अनलॉक कर सकते हैं...

















1. UIDAI की वेबसाइट पर जाएं।
2. 12 नंबर वाला आधार नंबर डालें।
3. इसके बाद आधार नंबर के नीचे नज़र आ रही तस्वीर पर दिख रहे सिक्योरिटी कोड को लिखें।
4. अब जेनरेट ओटीपी पर क्लिक करें।
5. इसके बाद वन टाइम पासवर्ड एसएमएस के ज़रिए आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर भेज जाएगा। इसके बाद उसी पेज पर ओटीपी लिखें।
6. वैरिफाई पर क्लिक करें
7. अब इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को चेक कर दें।
8. इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को चेक करने के बाद इनेबल को क्लिक करें।
9. अगर आप लॉक डिसेबल करना चाहते हैं तो इनेबल बायोमैट्रिक लॉकिंग को अनचेक कर दें। फिर डिसेबल कर दें।

इस तरह से आप अपने Aadhaar UIDAI Biometric इफॉर्मेंशन को लॉक/ अनलॉक कर पाएंगे। ऊपर दिए गए निर्देशों का पालन करके आप अपनी ज़रूरत के हिसाब से इसे अनलॉक भी कर सकते हैं।

बता दें कि बॉयोमैट्रिक डेटा को लॉक करने के बाद आप आधार पर आधारित ट्रांजेक्शन और रिक्वेस्ट को सिर्फ मोबाइल नंबर पर भेजे ओटीपी के ज़रिए वैरिफाई कर पाएंगे। थंब और आइरिस स्कैन वाली सुविधा खत्म हो जाएगी।


Nokia X7, Vivo V11 Pro, Xiaomi Poco F1 और Oppo F9 Pro में कौन बेहतर?

HMD Global ने मंगलवार को चीनी मार्केट में नोकिया ब्रांड का नए स्मार्टफोन Nokia X7 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया एक्स7 को ग्लोबल मार्केट में Nokia 7.1 Plus के नाम से उतारने की उम्मीद है। अब बात Nokia X7 के प्रमुख फीचर्स की। नोकिया ब्रांड का यह स्मार्टफोन डिस्प्ले नॉच, दो रियर कैमरे और सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। एचएमडी ग्लोबल ने दावा किया है कि Nokia X7 को जल्द एंड्रॉयड पाई अपडेट मिल जाएगा। नोकिया एक्स7 की शुरुआती कीमत 1,699 चीनी युआन (लगभग 18,000 रुपये) है, वहीं इसके प्रीमियम वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (लगभग 26,500 रुपये) है। इस दाम में नोकिया ब्रांड के इस हैंडसेट की सीधी भिड़ंत मार्केट में मौजूद Xiaomi Poco F1Oppo F9 Pro और Vivo V11 Pro से होगी।
 

Nokia X7 बनाम Xiaomi Poco F1 बनाम Oppo F9 Pro बनाम Vivo V11 Pro की कीमत

चीनी मार्केट में Nokia X7 की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) से शुरू होगी। इस दाम में 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को बेचा जाएगा। इस फोन का 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 21,200 रुपये) में उपलब्ध होगा। नोकिया एक्स7 का सबसे प्रीमियम वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा और इसकी कीमत है 2,499 चीनी युआन (करीब 26,500 रुपये)। इस फोन को डार्क ब्लू, नाइट रेड, नाइट ब्लैक और मैजिक नाइट सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है।

भारत में Vivo V11 Pro के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को 25,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन को डेज़लिंग गोल्ड और स्टारी नाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। जानकारी दी गई है कि फोन की बिक्री ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन प्लेटफॉर्म में होगी।

मार्केट में Xiaomi Poco F1 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 20,999 रुपये में बेचा जाएगा। दूसरी तरफ, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 23,999 रुपये होगी। फोन का 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,999 रुपये में बेचा जाएगा। स्मार्टफोन में पॉलीकार्बोनेट बैक है। यह रोसो रेड, स्टील ब्लू और ग्रेफाइट ब्लैक रंग में उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त Poco F1 का एक आर्मर्ड एडिशन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है। यह हैंडसेट फ्लिपकार्ट, Mi.com और ऑफलाइन भी बेचा जाता है।

Oppo F9 Pro की कीमत 23,990 रुपये है। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। यह स्टारी पर्पल, सनराइज़ रेड और ट्वाइलाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। Oppo F9 Pro फ्लिपकार्ट, अमेज़न इंडिया और पेटीएम मॉल के अलावा चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर पर उपलब्ध है। Reliance Jio की ओर से 3.2 टीबी तक मुफ्त डेटा दिया जाएगा। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा।
 

Nokia X7 vs Xiaomi Poco F1 vs Oppo F9 Pro vs Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम, डुअल वीओएलटीई Nokia X7 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस पर कस्टम स्किन का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। फोन 86.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का इस्तेमाल हुआ है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के तीन वेरिएंट हैं- 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज। तीनों ही वेरिएंट 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे। फोन की बॉडी 6000 सीरीज़ एल्यूमीनियम से बनी है।

डुअल सिम Vivo V11 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गए हैं। Vivo V11 Pro में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ। वीवो वी11 प्रो की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Nokia X7 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह डुअल पिक्सल ऑटोफोकस, एफ/1.8 अपर्चर और ओआईएस से लैस है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यह फिक्स्ड फोकस सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। बैटरी 3,500 एमएएच की है और यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia X7 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, ग्लोनास, एफएम रेडियो, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक फीचर दिए गए हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। इसमें फेस अनलॉक फीचर भी है। फोन का डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम।

डुअल-सिम Xiaomi Poco F1 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 9.6 पर चलेगा। MIUI 10 अपडेट जल्द ही दिए जाने का वादा है। कंपनी ने एंड्रॉयड पी अपडेट देने का भी भरोसा दिया है। Xiaomi ने जानकारी दी है कि वह Poco F1 के लिए मीयूआई का कस्टमाइज़्ड वर्ज़न इस्तेमाल में ला रही है। इंटरफेस में थोड़े बदलाव किए गए हैं। पोको लॉन्चर स्टॉक एंड्रॉयड यूआई जैसा लगता है। थर्ड पार्टी ऐप आइकन के लिए भी सपोर्ट है। Poco F1 में 6.18 इंच का डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जो लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी के साथ आता है। जैसा कि हमने आपको पहले बताया, जुगलबंदी के लिए 6 जीबी और 8 जीबी रैम दिए गए हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Xiaomi Poco F1 के पिछले हिस्से पर दो कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है। इसी सेंसर का इस्तेमाल शाओमी के Mi 8 और Mi Mix 2s जैसे फ्लैगशिप फोन में हुआ है। दूसरा 5 मेगापिक्सल का सैमसंग का डेप्थ सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20 मेगापिक्सल का है जो एचडीआर और एआई ब्यूटी फीचर से लैस है। फोन में इंफ्रारेड लाइट है जो फेस अनलॉक फीचर में काम आता है। Xiaomi ने बताया कि एआई कैमरे को भारत के लिए ट्यून किया गया है और इसमें सीन रिकग्निशन फीचर भी है। कंपनी ने डायरेक एचडी साउंड सपोर्ट होने की बात की है।

Poco F1 की इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। हाइब्रिड सिम स्लॉट की मदद से यूज़र स्टोरेज 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी+, वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। गौर करने वाली बात है कि फोन में 4000 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्ज 3 को सपोर्ट करती है।

डुअल सिम वाले Oppo F9 Pro एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 पर चलेगा। स्मार्टफोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले होगा, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज मिलेगी। इसके अलावा दोनों ही वेरिएंट में 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट भी है।

फोन में पिछले हिस्से पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल का है, जिसका अर्पचर एफ/2.4 है। और एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। Oppo F9 में 3500 एमएएच की बैटरी होगी वूक फ्लैश चार्जिंग के साथ। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और जीपीएस शामिल हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 156.7x74x7.9 मिलीमीटर और इसका वजन 169 ग्राम है।

नोकिया एक्स7 बनाम वीवो वी11 प्रो बनाम ओप्पो एफ9 प्रो बनाम पोको एफ1