goole

Friday, October 19, 2018

यूपी में 56000 भर्ती 2018: आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा, परिणाम और शेड्यूल, जानें सब कुछ

up police 56000 vacancy: उत्तर प्रदेश पुलिस में बड़ी संख्या में खाली पड़े पदों को भरने तथा पुलिस बल को और मजबूत बनाने के लिहाज से उत्तर प्रदेश सरकार एक नवंबर से पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रही है। इस दौरान 56 हजार से भी अधिक पुलिसकर्मी पुलिस बल, पीएसी, कारागार और दमकल विभाग के लिए भर्ती किए जाएंगे। प्रदेश सरकार के अनुसार, कुल 56,808 भर्तियां होनी हैं। इनमें से 51,216 भर्तियां पुलिस और पीएसी के लिए, 3668 कारागार विभाग के लिए जबकि 1924 दमकल विभाग के लिए होंगी। यहां जानें इन भर्ती का पूरा कार्यक्रम- 

51,216 पुलिसकर्मियों की भर्ती 
- 1 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, 30 नवंबर तक फॉर्म भरे जायेंगे।
- परीक्षा 4 और 5 जनवरी 2019 को होगी परीक्षा
-  परीक्षा परिणाम जून 2019 के तीसरे सप्ताह में आने की संभावना
- सिविल कांस्टेबल में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिये आरक्षित
फायर सर्विस (दमकल विभाग) में 1924 वैकेंसी
- 5 नवंबर से 4 दिसंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।
-  परीक्षा की संभावित तिथि 10 जनवरी 2019
- परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आ सकता है।
जेल वार्डर की 3668 वैकेंसी
- आवेदन प्रक्रिया अगले महीने से शुरू होगी।
- परीक्षा की संभावित तिथि 8 और 9 जनवरी 2019
- परीक्षा परिणाम जुलाई 2019 में आने की संभावना 
- किसी भी भर्ती के लिए कोई साक्षात्कार नहीं होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ लिखित परीक्षा होगी

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.