goole

Monday, November 26, 2018

2, 3 या 4 नहीं 16 कैमरा लेंस के साथ आ सकता है ये स्मार्टफोन

स्मार्टफोन में कैमरा ये कैमरा में स्मार्टफोन होगा, आने वाले समय में यह पता कर पाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. क्योंकि 16 कैमरे वाले स्मार्टफोन का पेटेंट फाइल किया गया है.

दो, तीन और चार कैमरे वाले स्मार्टफोन मार्केट में आ चुके हैं और अब अगर 16 कैमरा वाला स्मार्टफोन
 देखने को मिले तो हौरान होने की जरूरत नहीं है. कोरियन कंपनी एलजी ने एक पेटेंट फाइल किया है 
जिसमें 16 लेंस वाला स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट है.
लेट्स गो डिजिटल की रिपोर्ट के मुताबिक एलजी ने 16 लेंस वाले स्मार्टफोन के लिए पेटेंट फाइल 
किया है. इस हेक्सा लेंस कॉन्सेप्ट में कर्व्ड सेटअप होगा 16 लेंस मिल कर अलग अलग दृष्टिकोण से 
फोटॉग्रफी की जा सकेगी.
इस पेटेंट के मुताबिक स्मार्टफोन के रियर में हेक्सा लेंस कैमरा के साथ मिरर और फ्लैश को अलग अलग
 रखा जाएगा. इससे सब्जेक्ट को रौशनी मिलेगी और रियर कैमरा से ही सेल्फी क्लिक की जाएगी और
 इसकी वजह मिरर होगा. यानी फ्रंट के बदले रियर कैमरे से ही सेल्फी भी क्लिक की जा सकेगी.
 ऐसी टेक्नॉलॉजी फ्लिप स्मार्टफोन्स में देखने को मिलता है.  
पेटेंट के मुताबिक इसका बड़ा फायदा ये होगा कि एक साथ कई एंगल से फोटोज क्लिक होंगी और
 क्लिक करने के बाद इनमें बदलाव किए जा सकेंगे. उदाहरण के तौर पर किसी शख्स की फोटो 
क्लिक करके बाद में उसका सर को रोटेट कर सकते हैं. जिस ऐंगल से बेस्ट होगा उसे यूज कर सकते हैं.  
पेटेंट के मतलब ये नहीं है कि 16 कैमरे वाला स्मार्टफोन आ ही जाएगा. इस पर रिसर्च डेवेलपमेंट 
किया जाएगा फिर इसे कंपनी लॉन्च कर सकती है. कई बार पेटेंट के बाद कॉन्सेप्ट स्क्रैप कर दिया 
जाता है. इसलिए 16 कैमरा वाला स्मर्टफोन आना तय नहीं है. कंपनी ने फिलहाल इसके बारे में कोई
 स्टेट्मेंट जारी नहीं किया है.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.