goole

Tuesday, October 2, 2018

आधार कार्ड: कब और कहां यूज हुआ है, ऐसे जानिए


जहां सरकार ने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को कई जगहों पर वेरिफिकेशन के लिए अनिवार्य बना दिया है, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना है कि आपके आधार और उसकी जानकारी की दुरुपयोग भी किया जा सकता है. 


आधार कार्ड (Aadhaar Card) के मुख्य प्राधिकरण यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार, आप इस बात की जांच कर सकते हैं कि आपके आधार (Aadhaar) का कब और कहां इस्तेमाल हुआ था.
1. आधार प्रमाणीकरण हिस्ट्री पेज पर जाइए: 
https://resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar 

2. अपना आधार

 3. 'जेनरेट ओटीपी' पर क्लिक करेंनंबर डालिए और उसके नीचे डिब्बे में दिया सुरक्षा कोड भी डालकर खुद को प्रमाणित करें.\

4. इसके बाद आपके पास मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. हालांकि, इसके लिए जरूरी है कि आपने अपने आधार (Aadhaar) के साथ उसी नंबर का पंजीकरण करवाया हो, जो आप इस्तेमाल करते हैं. 



5.
इसके बाद अपना ओटीपी भरें और 'सबमिट' पर क्लिक करें. इसके साथ ही आपको जानकारी की अवधि और ट्रांजेक्शंस की संख्या भी भरनी होगी. 

6.
इसे बाद आप चुनी हुई तारीख, समय और आधार के सभी प्रमाणीकरण की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. हालांकि, आप यह नहीं जान सकते कि किसने आपकी जानकारी की मांग की  
है. यदि आपको किसी प्रकार का संदेह हो, तो आप अपनी आधार कार्ड ( Aadhaar Card) की जानकारी को ऑनलाइन ही ब्लॉक कर सकते हैं और इस इस्तेमाल करने के लिए फिर से अनब्लॉक भी किया जा सकता है.


No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.