goole

Sunday, September 30, 2018

हैकर ने दी मार्क जकरबर्ग का Facebook प्रोफाइल डिलीट करने की धमकी

ताइवान के हैकर ने दावा किया है कि वह रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा.



ताइवान के एक हैकर ने Facebook के CEO मार्क जकरबर्ग को धमकी दी है. हैकर ने दावा किया है कि वह रविवार को एक लाइव-स्ट्रीम वीडियो में मार्क जकरबर्ग का प्रोफाइल डिलीट कर देगा. वेबसाइट्स की खामियों का खुलासा करने वाले हैकर चांग ची-युआन ने अपने Facebook पेज पर फॉलोअर्स को बताया है कि वह जकरबर्ग के अकाउंट को डिलीट कर देगा.

हैकर ने कहा है, 'फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के अकाउंट को डिलीट करने की प्रक्रिया को लाइव दिखाया जाएगा.' चांग, सॉफ्टवेयर कंपनी लाइन कॉर्प के बग बाउंटी प्रोग्राम में पर्टिकुलर कंट्रीब्यूटर के रूप में रजिस्टर्ड है. इस प्रोग्राम में सॉफ्टवेयर खामियों को खोजने वाले हैकर्स को रिवार्ड दिया जाता है.

चांग सफल रहे तो 2013 जैसा हो सकता है मामला
चांग ने कई खामियों का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. अपने योगदान के लिए उनका नाम वन हैकर हाल ऑफ फेम में उनके नाम को शामिल किया गया है. पहले की एक पोस्ट में चांग ने कहा था, 'मैं काफी बोर हो गया हूं और कुछ अलग करना चाहता हूं, जिससे मैं कुछ पैसे कमा सकूं.

चांग अगर सफल रहते हैं तो यह काफी हद तक 2013 जैसा मामला होगा. 2013 में मार्क जकरबर्ग के प्रोफाइल पर ऐसा ही अटैक किया गया था. 2013 में एक फिलिस्तीनी सिक्योरिटी रिसर्चर ने कहा था कि वह फेसबुक पर किसी भी यूजर के प्रोफाइल में सीधे कुछ भी पोस्ट कर सकता है. इस रिसर्चर ने किसी और के नहीं, बल्कि फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के पेज पर ही पोस्ट किया था.

जल्दी खत्म हो जाती है Battery तो बदल दें Phone की ये Settings


क्या आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ और डेटा के जल्द खत्म होने से परेशान हैं

अक्सर हमारे स्मार्टफोन की बैटरी मुश्किल से ही तीन-चार घंटे चल पाती है और डेटा पैक भी जल्द खत्म हो जाता है. ऐसे में हमें लगता है कि हमारी बैटरी खराब हो गई है और ज्यादा नेट चलाने से डेटा खत्म हुआ है, लेकिन इसकी असल वजह ये नहीं है. चौंकिये मत बस अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जरा से बदलाव कीजिए, आपकी परेशानी दूर हो जायेगी.



कई बार तो हमें पता ही नहीं होता है और हमारे फोन में कई ऐसे ऐप्स चल रहे होते हैं, जो बेवजह डेटा खर्च करते हैं. बैटरी भी जल्द डाउन कर देते हैं. ऐसे ऐप्स को अपने स्मार्टफोन से अनइंस्टॉल कर दें. या तो फिर फौरन फोन की सेटिंग बदल लें.

दरअसल, हमारे स्मार्टफोन में कई ऐसी सेटिंग्स होती हैं जो अक्सर ऑन रहती हैं. ये सेटिंग्स हमारे स्मार्टफोन की बैटरी डाउन कर देती हैं और डेटा भी ज्यादा खर्च होता है. अगर इन सेटिंग्स को ऑफ नहीं किया गया तो कई बार ये फोन की सेफ्टी के लिहाज से भी खतरा भी साबित हो सकती हैं. अगली स्लाइड में पढ़ें कैसे मैनेज करें स्मार्टफोन की सेटिंग्स

अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं, यहां आपको गूगल ऑप्शन मिलेगा. इसे क्लिक करें.
गूगल पर क्लिक करते ही आपको कई ऑप्शन मिलेंगे. इनमें डेटा मैनेजमेंट से लेकर प्ले गेम और इंस्टॉल ऐप भी शामिल है.

अगर आपके स्मार्टफोन में ये सेटिंग ऑन रहती हैं तो इनसे डेटा और बैटरी ज्यादा खर्च होती है. अगर इस सेटिंग के ऑन रहने के दौरान आप गलती से भी कोई गेम डाउनलोड करते हैं तो आप उस गेम में ऑटोमेटिकली साइन इन हो जाएंगे और आपका डेटा कंज्यूम हो जाएगा. प्ले गेम के कुछ नीचे आपको Request Notification का ऑप्शन मिलेगा. इसे ऑफ कर दें.



कॉल ड्रॉप से परेशान PM ने की थी शिकायत, 1 अक्टूबर से लागू होगा TRAI का नया नियम

ट्राई ने कहा कि अब बात करते-करते नेटवर्क गायब होने को ही कॉल ड्रॉप नहीं माना जाएगा, बल्कि बातचीत के दौरान आवाज सुनाई न देना, आवाज अटकना या नेटवर्क कमजोर होने जैसी समस्याओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

अगर आप खराब सिग्नल की वजह से कॉल ड्रॉप की समस्या से परेशान हैं, तो 1 अक्टूबर से बड़ी राहत होने वाली है. कॉल ड्रॉप रोकने के लिए तीन साल में तीन बार कानून में बदलाव किए जा चुके हैं, लेकिन स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है. लेकिन, अब टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) सोमवार यानी 1 अक्टूबर से एक नया कानून लागू करने जा रहा है. जिसके तहत खराब सर्विस देने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों पर जुर्माना लगाया जाएगा.

अंग्रेजी अखबार 'टाइम्स ऑफ इंडिया' में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि उन्हें दिल्ली एयरपोर्ट से आवास तक पहुंचने के दौरान कॉल ड्रॉप का सामना करना पड़ता है, जिससे खुद प्रधानमंत्री को कॉल ड्रॉप की शिकायत करनी पड़ी.

एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिक्र किया कि कैसे लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर कॉल करने को लेकर परेशानी झेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरने के बाद लगातार कॉल करने की कोशिश करते है और कैसे कॉल ड्रॉप राष्ट्र स्तर की समस्या बन गई है.

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सीधी शिकायत के बाद दूरसंचार विभाग ने अक्टूबर के पहले हफ्ते में टेलीकॉम कंपनियों की बैठक बुला ली है. ट्राई ने कहा कि अब बात करते-करते नेटवर्क गायब होने को ही कॉल ड्रॉप नहीं माना जाएगा, बल्कि बातचीत के दौरान आवाज सुनाई न देना, आवाज अटकना या नेटवर्क कमजोर होने जैसी समस्याओं को भी इसमें शामिल किया जाएगा.

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री ने टेलीकॉम सेक्रेटरी अरुणा सुंदरराजन से पूछा कि कॉल ड्रॉप के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर से कितना जुर्माना वसूला गया है. सुंदराजन ने बताया कि तीन कॉल ड्रॉप पर 1 रुपये चार्ज करने की योजना लागू नहीं हो पाई. उन्होंने बताया कि खराब सर्विस देने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटरों पर जुर्माने के संबंध में मंत्रालय ने कोई डिटेल जानकारी नहीं दी है.

बता दें कि पिछले दो सालों में कॉल ड्रॉप पर जो भी सख्ती के कानून बनाए गए हैं, उसके तहत अब तक एक भी कार्रवाई नहीं हुई है

OTG Cable क्या है ? Mobile में इसका प्रयोग कैसे करे इसका क्या लाभ है


Hi Friends, जिस तरह USB Cable होता है और इससे ढेर सारे काम होते हैं जैसे की चार्जिंग, डाटा ट्रांसफ़र और भी बहुत सारे कुछ उसी तरह OTG Cable होता है जिसका पूरा नाम On-The-Go है.
ये OTG Cable बड़े है काम की चीज है जिससे आप अपने मोबाइल के साथ ढेर सारे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं जिन्हें मैं निचे आपको विस्तार से बताऊंगा.
OTG Cable लगभग USB Cable के तरह ही होता है लेकिन काम में ये कहीं इससे बहुत ज्यादा उपयोगी है.

तो आइये सबसे पहले जानते हैं 


OTG Cable एक तरह का केबल है जिसे आप निचे के फिगर में देख सकते हैं. इसका एक सिरा आपके मोबाइल के चार्जिंग पोर्ट से तथा दूसरा किसी USB Device से कनेक्ट होता है.

ये आपके मोबाइल से जुड़कर आपके मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा बदल देगा जिससे आप कुछ हद तक कंप्यूटर के जैसा ही काम ले सकते हैं.


ये मोबाइल में एक USB Port को उपलब्ध करवाने में मदद करता है जिसके साथ हम कोई भी USB Device कनेक्ट करके काम में ला सकते हैं.
Top 10 Uses of OTG Cable
OTG Cable Kya Hai ? Iske 10 Upyog Hindi Me
1. Mobile में USB Keyboard का उपयोग करना.
हाँ, आप OTG Cable की सहायता से अपने USB Keyboard को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद आप काफी आसानी से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं.
इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करें और इसके बाद उसमे अपने USB Keyoboard को ऐड कर दें.
इसके बाद आप किसी भी टाइप बॉक्स में जाकर आप अपने कीबोर्ड के सहायता से अपने मोबाइल में भी टाइप कर सकते हैं. ये आपके ढेर सारे समय को बचाने में मदद करेगा.
2. Mobile में USB Mouse का उपयोग करना.

आप अपने कंप्यूटर के USB माउस को अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं इस OTG Cable की सहायता से.
इसके बाद आप अपने मोबाइल में ठीक उसी तरह काम कर पाएंगे जिस तरह आप अपने कंप्यूटर में अपने माउस के द्वारा करते हैं.
आप काफी आसानी से एरो को इधर उधर ले जाकर क्लिक करे सकते हैं और अपने मोबाइल को कंप्यूटर के जैसा उपयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप सबसे पहले अपने OTG Cable को मोबाइल से जोड़ें और इसके बाद USB माउस को उससे कनेक्ट कर दें.
3. मोबाइल में Pendrive का उपयोग करना.

अगर आपके Pendrive में को डॉक्यूमेंट ये कोई भी फाइल है और आप चाहते हैं कि इसे मोबाइल में ट्रान्सफर कर लिया जाये तो ये काम भी आप काफी आसानी से OTG Cable की मदद से कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए भी आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से जोड़ने के बाद उसमे Pendrive को जोड़ दें इसके बाद अपने मोबाइल के फाइल में जाकर आप इसे कॉपी कर सकते हैं.
4. मोबाइल में USB LED Light का प्रयोग करना

आपने अगर USB Light के बारे में नहीं सुना है तो आप निचे के फिगर में इसे देख सकते हैं. आप इस USB LED Light की मदद से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इसे ऑन करके काम कर सकते हैं.
वैसे तो ये पहले सिर्फ लैपटॉप या कंप्यूटर में कनेक्ट कर सकते थे परन्तु आप OTG Cable के मदद से आप अपने मोबाइल में भी इसका प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप अपने OTG Cable को अपने मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इससे आप USB Light को कनेक्ट कर दें.
5. एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल को चार्ज करना.

अगर आप कहीं दूसरी जगह गए हैं और आपके पास चार्जर नहीं है तो आप OTG Cable तथा USB Cable के मदद से आप किसी दुसरे मोबाइल से भी अपने मोबाइल को चार्ज कर सकते हैं.
इसके लिए आप जिस मोबाइल से अपने मोबाइल को चार्ज करना चाहते हैं उसमे OTG Cable कनेक्ट करें और इसके बाद उससे USB केबल कनेक्ट करने के बाद इसे अपने मोबाइल से कनेक्ट कर दें.
इस प्रकार आपका मोबाइल चार्ज होने लग जायेगा.

6. मोबाइल में External Hard Drive का उपयोग करना.
आप अपने मोबाइल में हार्ड ड्राइव भी कनेक्ट कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं की कंप्यूटर के लिए हार्ड ड्राइव 500Gb, 1Tb तथा 2 Tb तक उपलब्ध है.
इस External Hard Drive को आप OTG Cable की मदद से आप अपने मोबाइल में कनेक्ट कर सकते हैं तथा उससे फाइल को कॉपी पेस्ट तथा कुछ प्ले भी कर सकते हैं.

7. मोबाइल में USB Fan का उपयोग करना
अगर आपको गर्मी लग रही है तो आपका मोबाइल आपके लिए पंखा भी बन सकता है. बाजार में USB Fan उपलब्ध हैं जिसे आप अपने लैपटॉप से कनेक्ट करके आनंद उठा सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर को ठंढा रखने में इसका उपयोग कर सकते हैं.
आप इसे OTG Cable की सहायता से अपने मोबाइल से भी कनेक्ट कर सकते हैं और इसके बाद इसको एन्जॉय कर सकते हैं.
इसके लिए अपने फ़ोन से OTG Cable कनेक्ट करने के बाद आप उसमे USB Fan को कनेक्ट कर दें तथा एन्जॉय करें.

8. एक साथ दो Memory Card का प्रयोग करना.
आपके मोबाइल में मेमोरी कार्ड के लिए पहले से ही स्लॉट होती है और अगर आप चाहते हैं कि एक ही बार में एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल में प्रयोग करें तो इसके लिए आप OTG Cable का प्रयोग कर सकते हैं.
इसके लिए आप अपने मोबाइल में OTG Cable को ऐड करने के बाद उसमे Card Reader की सहायता से अपने मेमोरी कार्ड को कनेक्ट करें तथा एन्जॉय करें एक ही साथ एक से अधिक मेमोरी कार्ड को अपने मोबाइल पर.

9. मोबाइल से Game Controller को कनेक्ट करना.
अगर आपको गेम खेलने का शौक है पर कंप्यूटर नहीं है तो इसके लिए आप अपने Game Controller का उपयोग अपने मोबाइल पर भी कर सकते हैं.
आप अपने मोबाइल से अपने Game Controller को कनेक्ट करके काफी आसानी से इसका आनंद उठा सकते हैं.
आप इसे भी बाकि के पिछले तरीके से अपने मोबाइल में OTG Cable की सहायता से कनेक्ट कर सकते हैं.
10. अपने मोबाइल से LAN Cable को कनेक्ट करना

अगर आपके पास इन्टरनेट चलाने के लिए Lan Cable है और इसे आप अपने मोबाइल पर उपयोग करना चाहते हैं की Wifi Router के बिना तो इसे भी आप OTG Cable की सहायता से काफी आसानी से कर सकते हैं.
इसके लिए आपको अपने OTG Cable को मोबाइल से कनेक्ट करने के बाद इसमें एक Lan Connecter का उपयोग करना होगा और इसके बाद इसमें आपको अपना Lan Cable कनेक्ट करना होगा.
इसके बाद आप अपने मोबाइल का डाटा ऑन किये बिना ही अपने मोबाइल में इन्टरनेट चला सकते हैं.


तो दोस्तों, ये थी OTG Cable के 10 उपयोग. OTG Cable एक महत्वपूर्ण गैजेट है जो हम सभी के पास जरुर होनी चाहिए.
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी.


NFC क्या है? NFC Enable मोबाइल में इसका क्या प्रयोग है

NFC का नाम शायद आप सब ने सुना होगा, हो सकता है आपने अभी हाल में ही भारत में लांच हुए Samsung Pay के बाद जाना हो, लेकिन NFC को आये हुए काफी टाइम हो चुका है, तो आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको NCF टेक्नोलॉजी के बारे में बताएँगे के यह क्या है और किस तरह से काम करता है,
तो सबसे पहले बात करते हैं, के NFC क्या है?
NFC का पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) होता है, यह एक तरह की कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी है, जैसे के ब्लूटूथ, Wi-Fi, इन्फ्रारेड इत्यादि, लेकिन जैसे के आप जानते होंगे ब्लूटूथ और Wi-Fi की रेंज थोडा दूर तक होती है, और इन्फ्रारेड की कवरेज बहुत कम होती है, अर्थात अगर आपको डाटा इन्फ्रारेड के द्वारा सेंड करना है तो दोनों इन्फ्रारेड डिवाइस को एकदम पास करना पडता है, ठीक उसी तरह NFC में भी दोनों NFC enabled डिवाइस को पास पास लाना पड़ता है, उनके बीच में संपर्क स्थापित करने के लिए.
लेकिन NFC का उपयोग सिर्फ डाटा ट्रान्सफर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बहुत तरह के काम कर सकते हैं, जैसे पैसे ट्रान्सफर करना शोपिंग करने के बाद बिल का पेमेंट करना और भी बहुत कुछ कर सकते हैं,

NFC के मुख्य उपयोग क्या होते हैं?

अब आपको बताते हैं, NFC के मुख्य उपयोग क्या क्या हैं, तो जो इसका सबसे अहम् उपयोग है वो यह है के इसके द्वारा आप NFC enabled शोपिंग टर्मिनल्स में पेमेंट कर सकते है, Google Pay, Samsung Pay और एप्पल पे पहली ऐसी कंपनी हैं, जिन्होंने ये प्लेटफोर्म तैयार किया है, इसमें आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन NFC enabled smartphone में सेव कर सकते हैं, और उसके बाद आप किसी भी मॉल या शॉप में जाके कुछ खरीदते हैं, और अगर उस शॉप में रखी पेमेंट टर्मिनल मशीन NFC को सपोर्ट करती है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन का उपयोग करके वहां पे पेमेंट कर सकते हैं,
और NFC Visiting Cards एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे आप अपने विसिटिंग कार्ड्स की इनफार्मेशन और कुछ अधिक जानकारी अपने विसिटिंग कार्ड में NFC चिप लगा के कर सकते हिया, उसके बाद जैसे ही आप अपने फ़ोन को उस NFC enabled विसिटिंग कार्ड के पास ले जायेंगे तो वह ऑटोमेटिकली आपके विसिटिंग कार्ड में दी गयी इनफार्मेशन जो की आपने उस NFC चिप में डाली होगी वह आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी,
NFC के कुछ और भी उपयोग होते हैं, और भविष्य में NFC का उपयोग और भी कई प्रकार के कामो में किया जा सकता है, क्यूंकि NFC काफी सिक्योर टेक्नोलॉजी है, और बहुत सी कंपनियां इसमें रिसर्च कर रही हैं.

घरों की इन तस्वीरों को देखकर दिल हो जाएगा खुश



सबसे अजीब और शानदार घर आपको देश में कहीं देखने को मिलेंगे, तो वह हरियाणा ही है।
हरियाणा में महंगी गाड़ियों और आलीशान घरों का बहुत शौक है। यहां के लोगों का अंदाज बिल्कुल जुदा है। शहरी और ग्रामीण जीवनशैली, दोनों को अगर कहीं के लोगों ने अपनाया है, तो वह हरियाणा के लोग ही हैं। सबसे अजीब और शानदार घर आपको देश में कहीं देखने को मिलेंगे, तो वह हरियाणा ही है। दुनिया के अजब गजब घर तो बहुत देखे होंगे, लेकिन हरियाणा के घरों के अजूबों को देखकर दिल खुश हो जाएगा।
इसका एक खास तरीका निकाला है हरियाणवी लोगों ने, जिन्होंने अपने घरों की पानी की टंकियों को बिल्कुल ही नए अंदाज में बनवाया है। ये पानी की टंकियां उनके घरों की पहचान तो हैं ही, इसके साथ ही कई बार इनसे आप यह भी पता लगा सकते हैं कि घर का मालिक कैसा है। देखते हैं इन्हीं के कुछ नमूने...

बैलों के गले में जब घुंघरू जीवन का राग सुनाते हैं...। अब बैल तो रह नहीं गए, उनकी जगह ट्रैक्टर ने ले ली है। मगर, पुराने दिन भुलाएं तो कैसे।

जय जवान, जय किसान। यह नारा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दिया था। इस बात को इस घर के मालिक ने आज तक नहीं भुलाया है।

दूध की नदियां हरियाणा में बहती हैं, तो उन्हें शहरों तक पहुंचाने के लिए भी तो सुविधा होनी चाहिए।

टाइटैनिक में सफर नहीं कर पाए, तो क्या। टाइटैनिक के लव सीन को कभी भी यहां पर पूरा कर सकते हैं।
भाई पायलट थे, लेकिन रिटायरमेंट के बाद भी जब विमान का जुनून नहीं उतरा, तो छत पर ही प्लेन खड़ा करवा लिया।
कोई भी देश खेती के बिना आगे नहीं बढ़ सकता है। अगर खेती आधुनिक तरीके से की जाए, तो मुनाफा भी होता है। शायद यही संदेश देने के लिए ट्रैक्टर को खड़ा करा लिया छत पर...