goole

Saturday, September 29, 2018

सैमसंग Galaxy Note 9 में हुआ ब्लास्ट, महिला ने दर्ज किया कंपनी के खिलाफ केस

महंगे फोन के गर्म होने, आग लगने और फटने की घटनाएं बंद नहीं हुई हैं। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी नोट 9 पेश किया था। इसे लॉन्च करते समय सैमसंग के सीईओ डीजे कोह ने कहा कि यह अभी तक का सबसे सुरक्षित स्मार्टफोन है। हालांकि, डीजे कोह की यह बात गलत साबित हुई है।
दरअसल, एक महिला के पर्स में रखे गैलेक्सी नोट 9 में अचानक आग लग गई और फोन में ब्लास्ट हो गया। यह घटना 3 सितंबर की है। हादसे में महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई है, लेकिन फोन को पर्स से निकालने के दौरान उसकी उंगली जरूर जल गई। इस मामले को लेकर महिला ने सैमसंग के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लांग आइलैंड न्यूयॉर्क की रहने वाली डियने चुंग एक रियल स्टेट एजेंट हैं। उन्होंने बताया कि 3 सितंबर को उनका फोन अचानक गर्म होने लग गया था। फोन गर्म होने के चलते उन्होंने उसे इस्तेमाल करना बंद कर दिया और फोन को पर्स में रख दिया।
फोन में लगी आग
इसके बाद डियने लिफ्ट में जा रही थी और अचानक उनके फोन में आग लग गई। जैसे ही उन्हें फोन में आग लगने का अंदेशा हुआ, उन्होंने बैग को नीचे फेंका और उससे चीजें बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान उनकी उंगली भी जल गई।
इस दौरान जैसी ही लिफ्ट फ्लोर पर पहुंची उन्होंने बैग को बाहर फेंक दिया है। इसके बाद एक व्यक्ति ने बैग पर कपड़ा डालकर आग पर काबू पाया। इस रिपोर्ट का खुलासा न्यूयॉर्क पोस्ट ने किया है।
सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया केस
डियने ने क्वीन्स सुप्रीम कोर्ट में लॉ सूट फाइल कर दिया है। उनका कहना है कि सैमसंग को अपना यह फोन भी बंद कर देना चाहिए। हालांकि, इस पूरे मामले पर सैमसंग का क्या कहना इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है।
कंपनी ने फोन को बताया था सुरक्षित
कुछ ही समय पहले कंपनी ने 4000 एमएएच बैटरी वाला गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च किया था। आपको बता दें कि इस फोन को सबसे बड़ा प्लैगशिप डिवाइस कहा जा रहा था। साथ ही कंपनी ने इस फोन को सुरक्षित भी बताया था। साथ ही कंपनी ने यह भी कहा था कि इस फोन की बैटरी में कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमने इसे कई सुरक्षित चेक से गुजारा है। हालांकि, कंपनी का यह दावा गलत साबित हुआ।

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.