goole

Sunday, September 30, 2018

NFC क्या है? NFC Enable मोबाइल में इसका क्या प्रयोग है

NFC का नाम शायद आप सब ने सुना होगा, हो सकता है आपने अभी हाल में ही भारत में लांच हुए Samsung Pay के बाद जाना हो, लेकिन NFC को आये हुए काफी टाइम हो चुका है, तो आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको NCF टेक्नोलॉजी के बारे में बताएँगे के यह क्या है और किस तरह से काम करता है,
तो सबसे पहले बात करते हैं, के NFC क्या है?
NFC का पूरा नाम नियर फील्ड कम्युनिकेशन (Near Field Communication) होता है, यह एक तरह की कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी है, जैसे के ब्लूटूथ, Wi-Fi, इन्फ्रारेड इत्यादि, लेकिन जैसे के आप जानते होंगे ब्लूटूथ और Wi-Fi की रेंज थोडा दूर तक होती है, और इन्फ्रारेड की कवरेज बहुत कम होती है, अर्थात अगर आपको डाटा इन्फ्रारेड के द्वारा सेंड करना है तो दोनों इन्फ्रारेड डिवाइस को एकदम पास करना पडता है, ठीक उसी तरह NFC में भी दोनों NFC enabled डिवाइस को पास पास लाना पड़ता है, उनके बीच में संपर्क स्थापित करने के लिए.
लेकिन NFC का उपयोग सिर्फ डाटा ट्रान्सफर तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें बहुत तरह के काम कर सकते हैं, जैसे पैसे ट्रान्सफर करना शोपिंग करने के बाद बिल का पेमेंट करना और भी बहुत कुछ कर सकते हैं,

NFC के मुख्य उपयोग क्या होते हैं?

अब आपको बताते हैं, NFC के मुख्य उपयोग क्या क्या हैं, तो जो इसका सबसे अहम् उपयोग है वो यह है के इसके द्वारा आप NFC enabled शोपिंग टर्मिनल्स में पेमेंट कर सकते है, Google Pay, Samsung Pay और एप्पल पे पहली ऐसी कंपनी हैं, जिन्होंने ये प्लेटफोर्म तैयार किया है, इसमें आप अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की इनफार्मेशन NFC enabled smartphone में सेव कर सकते हैं, और उसके बाद आप किसी भी मॉल या शॉप में जाके कुछ खरीदते हैं, और अगर उस शॉप में रखी पेमेंट टर्मिनल मशीन NFC को सपोर्ट करती है तो आप बहुत ही आसानी से अपने फ़ोन का उपयोग करके वहां पे पेमेंट कर सकते हैं,
और NFC Visiting Cards एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जिसमे आप अपने विसिटिंग कार्ड्स की इनफार्मेशन और कुछ अधिक जानकारी अपने विसिटिंग कार्ड में NFC चिप लगा के कर सकते हिया, उसके बाद जैसे ही आप अपने फ़ोन को उस NFC enabled विसिटिंग कार्ड के पास ले जायेंगे तो वह ऑटोमेटिकली आपके विसिटिंग कार्ड में दी गयी इनफार्मेशन जो की आपने उस NFC चिप में डाली होगी वह आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी,
NFC के कुछ और भी उपयोग होते हैं, और भविष्य में NFC का उपयोग और भी कई प्रकार के कामो में किया जा सकता है, क्यूंकि NFC काफी सिक्योर टेक्नोलॉजी है, और बहुत सी कंपनियां इसमें रिसर्च कर रही हैं.

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.