goole

Friday, September 28, 2018

Whatsapp Images तथा Videos को अपने Gallery से कैसे छुपायें ?


Hi Friends, ये बताने के जरुरत नहीं है कि WhatsApp आज उस मुकाम पर है जिसे लगभग हर Internet उपयोग करने इसका प्रयोग करते हैं. खासकर आज ये SmartPhone का एक अनिवार्य एप्लीकेशन बन चूका है.
अब तो हर स्मार्टफोन में WhatsApp पहले से ही Install होता है जिससे इसे उपयोग करना और आसान हो चूका है. WhatsApp एक Messaging Platform है जिसपर सभी लोग हमें Videos, Audios या Images भेज पाते हैं. ऐसे में कभी कभी हमारे पास ऐसे Videos, Audios या Images आते हैं जिन्हें हम किसी और के साथ शेयर नहीं कर सकते हैं.
लेकिन हम सभी जानते हैं कि जब WhatsApp पर Auto Download Activate होता है तब सारे Videos, Audios या Images अपने आप डाउनलोड हो जाते हैं. जो हमारे स्मार्टफोन के Gallery में दिखने लगते हैं. ऐसे में वो सारी चीजें वहां पर दिखने लगता है जिसमे हमारा कोई हाथ नहीं होता 🙂
WhatsApp Images Tatha Videos Ko Gallery Se Kaise Chhupayen ?
ऐसे में अगर कोई दूसरा व्यक्ति हमारे फ़ोन को चेक कर रहा होता है वो सारे Videos, Audios या Images Gallery में दीखते हैं और लोग ग़लतफ़हमी में हमें गलत समझ लेते हैं 😛
तो मैं इस समस्या से आपको निजात दिलाने वाला हूँ और आपकी निजता बरक़रार रखने वाला हूँ.
WhatsApp Images तथा Videos को अपने Gallery से छुपाने के Steps :

WhatsApp Step 1. अपने मोबाइल का File Explorer(File Manager) खोलें और Internal Storage में जाएँ.
WhatsApp Step 2. अब उसमे WhatsApp फोल्डर को चुनें तथा इसे खोलें.
How-To-Hide-WhatsApp-Images-And-Video-From-Gallery-In-Hindi
WhatsApp Step 3. अब वहां पर Media नाम के फोल्डर को खोलें.
WhatsApp Images Tatha Videos Ko Gallery Se Kaise Chhupayen ?
WhatsApp Step 4. अब वहां पर Whatsapp Images को Rename करके .Whatsapp Images कर दें तथा इसी प्रकार Whatsapp Videos को Rename कर के .Whatsapp Videos कर दें. अर्थात उस फोल्डर के पहले एक Dot (.) लगा दें तथा OK पर क्लिक कर दें. अब ये Folders आपके File Manager में Hide हो जायेगा.
WhatsApp Step 5. अब अपने फ़ोन के Settings में जाकर Apps Manager (Installed Apps) पर क्लिक करें और वहां All Section में Gallery को चुनें तथा इस पर क्लिक करें.
WhatsApp Step 6. अब निचे जाकर Clear Cache पर क्लिक करें.
आपने सफलतापूर्वक WhatsApp से Images तथा Videos को अपने Gallery से छुपा दिया है और अब ये आपके Gallery में नहीं दिखेगा. इसे अब आप वापस Gallery में जाकर चेक कर सकते हैं 🙂
WhatsApp Images Tatha Videos Ko Gallery Se Kaise Chhupayen ?
अब अगर हम छुपाये हुए Files को दुबारा देखना चाहें तो इसके लिए क्या कर सकते हैं ? मैं आपको इसके बारे में विस्तार से बताना चाहूँगा. इसके भी दो उपाय हैं पहला कि आप कुछ समय के लिए इसे देखना चाहते हैं या फिर हमेशा के लिए फिर से Gallery दिखाना चाहते हैं.
दुबारा छुपाये हुए Whatsapp Images तथा Videos को कैसे देखें ?
WhatsApp Step 1. अपने मोबाइल का File Explorer(File Manager) खोलें और Internal Storage में जाएँ.
WhatsApp Step 2. अब उसमे WhatsApp फोल्डर को चुनें तथा इसे खोलें.
WhatsApp Images Tatha Videos Ko Gallery Se Kaise Chhupayen ?
WhatsApp Step 3. अब वहां पर Media नाम के फोल्डर को खोलें.
WhatsApp Step 4. अब वहां पर Whatsapp Images तथा Videos को फोल्डर आपको नहीं दिख रहा होगा, तो इसे दुबारा दिखाने के लिए सबसे ऊपर दायें में उपस्थित Option पर क्लिक करें जिससे आपको निचे के Figure के जैसा एक Menu खुलेगा.

WhatsApp Step 5. अब यहाँ पर दिख रहे “Show Hidden Files” पर क्लिक कर दें जिससे कि छुपा हुआ Files आपको फिर से दिखने लगेगा. निचे का Figure देखें.


WhatsApp Step 6. अब अगर इसे आप वापस अपने Gallery में दिखाना चाहते हैं तो इसे फिर से Rename कर दें जैसे कि ये पहले था. folder ka rename me . mark hata de  इसके लिए आप ऊपर के दिए गए Steps को अपना सकते हैं. 

No comments:

Post a Comment

Note: Only a member of this blog may post a comment.